24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: सीतामढ़ी में घर में सोए युवक की गला रेतकर हत्या, पांच दिन पहले मिली थी धमकी

Bihar: सीतामढ़ी. बिहार के सीतामढ़ी जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की उसके घर के अंदर सोये हुए हालत में गला रेत कर हत्या कर दी और फरार हो गये. पुलिस मामाले की जांच कर रही है.

Bihar: सीतामढ़ी. बिहार के सीतामढ़ी जिले में आदर्श आचार संहिता लगने के बावजूद अपराध नियंत्रण से बाहर है. शनिवार रात करीब 1 बजे बीए पार्ट-1 के छात्र की हत्या की गई है. घटना को अंजाम देने के लिए 5 लोग घर में घुसे थे. छात्र अपने कमरे में सोया हुआ था. सोए अवस्था में ही अपराधियों ने उसका गला रेत दिया. उक्त घटना सीतामढ़ी जिले के महिंद्रावारा थाना क्षेत्र के बलुआ गांव की है. जब तक घर वाले आते तब तक अपराधी भाग चुके थे. मृतक की पहचान महिंद्रावारा थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी भोला सहनी के बेटे संजीव कुमार (22) के रूप में की गई है. मृतक के पिता ने कहा कि मैंने बदमाशों को भागते हुए देखा है.

हत्या के बाद सभी आरोपित फरार

जानकारी के अनुसार बलुआ गांव में शनिवार की रात करीब 12.30 बजे घर में सोए छात्र का धारदार हथियार से गला रेत दिया गया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए. युवक की आवाज सुनकर परिजन पहुंचे और उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है. वहीं, मृतक के परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली जा रही है.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

पांच दिन पहले दी थी धमकी

जानकारी के मुताबिक, मृतक के पिता भोला सहनी ने बताया कि वह बाहर रहकर पढ़ाई करता था. इधर, घर के कुछ काम के कारण घर आया था. पांच दिन पहले गांव के ही एक युवक से उसका विवाद हुआ था. उस समय आरोपी ने उसे जान से मार देने की धमकी दी थी. उन्होंने बताया कि बीती रात खाना खाने के बाद सभी लोग सो रहे थे. तभी आरोपी ने पांच-छह अन्य लोगों के साथ पहुंचकर घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. आवाज सुनने पर नींद खुली तो हम लोगों ने सभी आरोपियों को भागते हुए देखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें