बिहार में बीच सड़क मची शराब की लूट, वीडियो में देखें ऑटो से शराब लेकर जाते लोग

Bihar Liquor Ban: बिहार के सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के संतोषी चौक पर एक अजीब घटना घटी, जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By Anshuman Parashar | November 27, 2024 8:51 PM
an image

Bihar Liquor Ban: बिहार के सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के संतोषी चौक पर एक अजीब घटना घटी, जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक ऑटो रिक्शा से भारी मात्रा में शराब लदी हुई दिखाई दे रही है. यह घटना शराबबंदी के बावजूद तस्करों के नए तरीके को उजागर करती है, जिससे यह साबित होता है कि तस्करी के रास्ते अब भी सक्रिय हैं.

ऑटो रिक्शा से शराब की लूट

जानकारी के अनुसार, शराब की तस्करी के लिए इस्तेमाल किए गए ऑटो रिक्शा का चालक शराब को एक कारोबारी के पास ले जा रहा था. जब वाहन संतोषी चौक के पास पहुंचा, तो चालक ने चक्कर काटना शुरू कर दिया, जिससे स्थानीय लोगों को उस पर शक हुआ. लोग जब वाहन की जांच करने के लिए पास गए, तो उन्हें बैग में शराब की बोतलें दिखाई दीं. इसके बाद लोगों ने ऑटो रिक्शा से शराब लूट लिया.

शराब लूटती पब्लिक

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/video.mp4

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में 28 नवंबर को कोहरे और सर्दी से सुबह होगी सिहरन, जानिए कब बढ़ेगी ठंड की मार

पुलिस ने शराब से भरे ऑटो को किया जब्त

घटना की जानकारी मिलने के बाद डुमरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तस्कर को पकड़ लिया. पुलिस ने शराब से भरे ऑटो को जब्त कर लिया और तस्कर के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब शराब तस्करी का मामला सामने आया है. पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें तस्करों ने शराब की आपूर्ति के लिए नए-नए तरीके अपनाए हैं.

Exit mobile version