Bihar News: शादीशुदा जिंदगी रंगीन करने के लिए किन्नर से की शादी, फिर पूरा धन लेकर उठाया खौफनाक कदम
Bihar News: रंजीतपुर गांव के बासवाडी में किन्नर का शव लटका होने की जानकारी फैलते ही घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ पहुंच गयी.
Bihar News: सीतामढ़ी. बिहार के सीतामढ़ी स्थित पुनौरा थाना क्षेत्र के रंजीतपुर गांव के बासवाडी में शनिवार सुबह एक बांस में दुपट्टे से लटका एक किन्नर का शव पुलिस ने बरामद किया है. किन्नर का शव लटका होने की जानकारी फैलते ही घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ पहुंच गयी. सूचना पर सदर एसडीपीओ रामकृष्णा व पुनौरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. फिर पुलिस की सूचना पर एफएसएल की टीम घटना पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा की. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मृतक रीगा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव की निवासी
मृतक की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के पिपरा वार्ड नंबर तीन निवासी मनोज दास के पुत्र 25 वर्षीय दशरथ दास उर्फ निशा किन्नर उर्फ मनीषा के रूप में की गयी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रंजीतपुर के दो व पिपरा के एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है. मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि 18 सितंबर को वह लुधियाना से आया था. वह रंजीतपुर निवासी राजकिशोर से किन्नर बनकर शादी कर लिया था. उसी के साथ लुधियाना में रहकर सारा रुपया राजकिशोर को देता था. इस रुपये से राजकिशोर अपनी शादीशुदा जिंदगी रंगीन करता था. दशरथ दास उर्फ निशा किन्नर उर्फ मनीषा की कमाई का पूरा धन राजकिशोर इस घटना को अंजाम दिया है.
बताया कि राजकिशोर पहले से शादीशुदा है. सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर जानकारी मिलने पर घर से रंजीतपुर पहुंचे. मेरे बेटा का शव बांस में दुपट्टा से लटका हुआ था. पिता ने आरोप लगाया कि रंजीतपुर निवासी राजकिशोर ही मेरे बेटा की हत्या अपने साथी के साथ मिलकर की है. पुलिस रंजीतपुर के राजकिशोर, श्रवण पासवान व पिपरा निवासी व मृतक के भाई विजय दास को हिरासत में लिया है.
बोले अधिकारी
सदर एसडीपीओ रामकृष्णा ने बताया कि प्रथमदृष्टया लगता है कि दूसरे जगह पर हत्या कर बांसवाडी में गर्दन में पीले रंग का दुपट्टा बांधकर लटका दिया गया है. मामले की गहन जांच-पड़ताल की जा रही है.