बिहार में हाइवे लूट गिरोह का पर्दाफाश, 4 भाइयों समेत सात सदस्य गिरफ्तार
सीतामढ़ी पुलिस ने एक अंतर जिला हाइवे लूट व छिनतई गिरोह का खुलासा करते हुए 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
Bihar News : सीतामढ़ी नगर थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर अंतर जिला हाइवे लूट व छिनतई गिरोह के सात सक्रिय बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें चार सहोदर भाई भी शामिल है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के भतहंडी वार्ड नंबर 11 निवासी शेख मोहम्मद हसन के पुत्र शेख रेयाज उर्फ रेहान उर्फ गुड्डू, शेख इरफान उर्फ रेहान का भाई, शेख सद्दाम, शेख रिजवान, सीतामढ़ी नगर थाना क्षेत्र के भूपभैरो गांव निवासी स्व बच्चू पासवान के पुत्र रत्नेश कुमार, बरियारपुर वार्ड नंबर 37 निवासी सत्यनारायण पासवान के पुत्र सुनील कुमार एवं विंदा राय के पुत्र भरत राय के रूप में की गयी है.
बरामद हुआ ये सामान
इन अपराधियों के पास से तीन देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, पुपरी लूट कांड में प्रयुक्त ग्लैमर बाइक, नगर थाना क्षेत्र में लूट व हत्या में प्रयुक्त अपाचे बाइक के अलावा विभिन्न स्थानों से छिनतई व लूट की कुल 10 मोबाइल बरामद किया गया है.
हथियार दिखा कर लूट की घटना को देते थे अंजाम
सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा ने बुधवार बताया कि विगत दिनों जिला अंतर्गत एक सक्रिय गिरोह के द्वारा जिले के विभिन्न थानों में हथियार एवं चाकू का भय दिखाकर एवं इसका प्रयोग कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. ऐसी घटनाओं के सफल उद्भेदन एवं इस गिरोह के पर्दाफाश करने के लिए एसपी के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा तकनीकी जांच के आधार पर इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए विगत दिनों पुपरी एवं नगर थाना के लूट एवं लूट सहित हत्या के कांडों का सफल उद्भेदन किया गया.
इसी क्रम में नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बरियारपुर के नजदीक कुछ अपराधकर्मी किसी बड़े घटना को अंजाम देने के फिराक में है. प्राप्त सूचना के आलोक में टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर कुल पांच अपराधकर्मियों को अवैध हथियार, डाइगर, लूट की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. इस संदर्भ में नगर थाने में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
पुपरी व सीतामढ़ी में लूट व हत्या को गिरोह ने दिया है अंजाम
पिछले दिनों पुपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चाकू से गोद कर लूटपाट की घटना एवं नगर थाना अंतर्गत चाकू से गोद कर एवं गोली मारकर बाइक लूट की घटना को इसी गिरोह के द्वारा अंजाम दिया गया था. इस गिरोह के द्वारा मोबाइल, पर्स, चेन, नगद रुपये आदि की छिनतई की घटना को भी अंजाम दिया जाता था.
गिरफ्तार अपराधियों द्वारा अपराध स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही पर दो अन्य अपराधकर्मी को पुपरी एवं सीतामढ़ी के लूट कांड के बाइक एवं मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है. बकौल एसडीपीओ गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध सीतामढ़ी एवं सीमावर्ती जिला अंतर्गत विभिन्न थानों में लूट, छिनतई सहित कई गंभीरतम शीर्ष में कांड दर्ज है.
अब तक पकड़े जा चुके हैं गिरोह के कुल नौ सदस्य
इस तरह पूरे गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. गिरफ्तार अभियुक्तों का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है. जिनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को इस प्रशंसनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा.
छापेमारी दल में नगर सर्किल इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, डीआइयू प्रभारी चंद्रभूषण, पुअनि मोसिर अली, जितेंद्र कुमार, मुकेश कुमार शर्मा, वर्षा कुमारी, देवनारायण हेम्ब्रम, सिपाही दौलत कुमार, बिकु कुमार, सचिन कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल रहे.
Also Read : मुजफ्फरपुर के ज्वेलरी शॉप में ग्राहक बन कर घुसे तीन लूटेरे, 51 लाख के आभूषण लेकर हुए फरार