हंसी मजाक में चली गोली से जख्मी हुआ बिहारी राय
जिले के रीगा थाना क्षेत्र के कपरौल चौक के पास स्थित सैलून में शुक्रवार को युवक को गोली लगने के मामले में नया मोड़ आया है.
सीतामढ़ी. जिले के रीगा थाना क्षेत्र के कपरौल चौक के पास स्थित सैलून में शुक्रवार को युवक को गोली लगने के मामले में नया मोड़ आया है. दरअसल हंसी मजाक में गोली चलने की बात सामने आ रही है. गोली लगने से कपरौल गांव के वार्ड नंबर 13 निवासी तेजनारायण राय का पुत्र बिहारी राय गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसके पीठ में गोली लगी है. शहर के निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. इस संदर्भ में स्थानीय चौकीदार गणेश पासवान के बयान के आधार पर रीगा थाने में आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में गोली से जख्मी बिहारी राय के अलावा सोनेलाल सिंह के पुत्र सुधीर कुमार सिंह को आरोपित किया गया है. बताया गया है कि विनोद ठाकुर के सैलून में गोली चलने की सूचना मिलने पर वह पहुंचा. पता चला कि बिहारी राय का हजामत बनने वाला था. हंसी मजाक में वहां मौजूद सुधीर कुमार सिंह के हाथ के पिस्टल से गोली चल गयी, जिससे बिहारी राय जख्मी हो गया. प्राथमिकी में दोनों को दोषी ठहराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है