पिस्टल के बल पर रेलकर्मी से बाइक व मोबाइल की लूट
नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर किसान कॉलेज के पास मंगलवार की रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर रेलकर्मी से उसकी बाइक व मोबाइल लूट लिया.
सीतामढ़ी. नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर किसान कॉलेज के पास मंगलवार की रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर रेलकर्मी से उसकी बाइक व मोबाइल लूट लिया. सूचना मिलने पर भासर पुलिस पिकेट प्रभारी पुअनि अनुराग कुमार दल बल के घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. जानकारी के अनुसार, रेल कर्मी चंदन कुमार बाइक से अपने घर बथनाहा जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पिस्टल के बल किसान कॉलेज के पास बाइक रोकी. बाद में युवकों ने बाइक व मोबाइल छीनकर फोरलेन के तरफ भाग गये. पीड़ित के द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी. नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विनय प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन दी गयी है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है. अभी तक की जांच में पिस्टल दिखाकर बाइक व मोबाइल छीनने की पुष्टि नहीं हुई है. आसपास के दुकानदारों ने छिनतई की घटना से इंकार कर रहे हैं. वैसे पुलिस घटना को लेकर हर तरह से जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है