profilePicture

स्कॉर्पियो की ठोकर से बाइक चालक जख्मी, रेफर

पुपरी-बेनीपट्टी मुख्य पथ में सोमवार को स्कॉर्पियो के ठोकर से एक बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 10:06 PM
an image

पुपरी. पुपरी-बेनीपट्टी मुख्य पथ में सोमवार को स्कॉर्पियो के ठोकर से एक बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी थाना क्षेत्र के बेदौल गांव निवासी नागेंद्र पटेल के पुत्र अमित कुमार को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया. स्कूल की छत से गिरकर बच्ची जख्मी, मुजफ्फरपुर रेफर

पुपरी. नानपुर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय डोरपुर के छत से गिरकर सोमवार को एक लड़की गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी डोरपुर निवासी राजीव साह की आठ वर्षीया पुत्री लाडली कुमारी को इलाज के लिए परिजन द्वारा स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया.

120 बोतल सौंफी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

बाजपट्टी. थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर रविवार की रात संधवारा गांव में छापेमारी कर जुट के बोरा में रखा 120 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद की. मामले में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान गांव के अनिरुद्ध कुमार के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि तस्कर के ठिकाने से 4.290 लीटर विदेशी शराब भी बरामद हुआ है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version