12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रीगा में बदमाशों ने युवक को चाकू मारकर बाइक, रुपये व मोबाइल छीना

थाना क्षेत्र के बगही पावर हाउस से पूरब श्मशान घाट के पास सोमवार को दो बाइक पर सवार चार बेखौफ बदमाशों ने बाइक सवार युवक को चाकू मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया.

रीगा. थाना क्षेत्र के बगही पावर हाउस से पूरब श्मशान घाट के पास सोमवार को दो बाइक पर सवार चार बेखौफ बदमाशों ने बाइक सवार युवक को चाकू मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया. वहीं, उसकी बाइक, रुपये व मोबाइल छीन कर भाग निकला. गंभीर रुप से घायल पुनौरा थाना क्षेत्र के रंजीतपुर गांव निवासी रामविलास यादव के पुत्र सुनील कुमार को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में पीड़ित युवक के बयान के आधार पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें बताया है कि रामबाबू सिंह के चिमनी से अपने पल्सर बाइक(बीआर 30 एफ 3079) से घर लौट रहा था. इसी बीच चारों अपराधी अपने बाइक से ठोकर मार दिया, जिससे नीचे गिर गया. उसके बाद सभी अपराधी मारपीट कर मुझे घायल कर दिया. एक युवक के पास बड़ा चाकू था जो मेरे गर्दन पर चलाया और गर्दन का कुछ भाग कट गया, जिससे खून बहने लगा. इसी बीच जेब से 20 हजार रुपये, बाइक व मोबाइल छीन लिया. सभी अपराधियों की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष थी. अगल-बगल के लोगों ने मुझे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज चल रहा है. ज्ञात हो कि उस स्थान के अगल-बगल में पहले भी लूट की घटना घट चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें