बाजपट्टी में ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत

थाना क्षेत्र के रतवारा देवीपुर गांव के वार्ड नंबर-13 में मंगलवार की सुबह करीब 8.30 बजे ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 7:06 PM

बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के रतवारा देवीपुर गांव के वार्ड नंबर-13 में मंगलवार की सुबह करीब 8.30 बजे ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के पटदौरा गांव निवासी स्व रामाश्रय दास के 22 वर्षीय पुत्र सुशील दास के रुप में की गयी है. दुर्घटना में युवक की मौत से परिजनों व ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साये लोगों ने रतवारा चौक के पास टायर जलाकर रोड जाम कर दिया. गुस्साये लोग मृतक के परिजन को मुआवजा व ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. करीब पांच घंटे बाद स्थानीय प्रशासन व पुलिस के समझाने बुझाने पर जाम हटाया जा सका. इस दौरान बोहा वासुदेवपुर-गोसाईपुर रोड में वाहनों की कतारें लग गयी. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया. जानकारी के अनुसार, सुशील अपनी अपाचे बाइक पर सवार होकर बोहा से लौट रहा था. इसी क्रम में रतवारा चौक से बोहा चौक की तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर से बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार सुशील की मौके पर ही मृत्यु हो गयी. दुर्घटना में युवक की मौत के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला. इस बीच मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंंचे तथा स्थानीय ग्रामीणों के साथ रोड जाम कर दिया. सूचना मिलने पर थाना से पुअनि रवि रंजन कुमार एवं पीएसआइ सोनेलाल कुमार पुलिस टीम के साथ पहंंचकर छानबीन किया तथा रोड जाम हटवाया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर व बाइक जब्त कर लिया है. संवाद प्रेषण तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है. सुशील की मौत से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version