सुरसंड. सीतामढ़ी से आयी एएलटीएफ की टीम ने सोमवार को थाना अंतर्गत सुंदरपुर गांव के समीप एनएच-227 से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल की 161 बोतल देसी शराब के साथ एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जबकि, एक अन्य तस्कर शराब व बाइक छोड़कर फरार हो गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान जिले के परिहार थाना क्षेत्र के कोइरिया पिपरा गांव निवासी अंकित कुमार के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि शराब व बीआर-30, एजी-9267 व बीआर-06, सीए-7077 नंबर की दो बाइक को जब्त कर लिया गया है. एएलटीएफ प्रभारी सअनि सिकंदर यादव के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दो आरोपित गिरफ्तार
शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पुपरी. मद्य निषेध विभाग की पुलिस ने थाना अंतर्गत चैनपुरा चौक के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाकर दो बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. तस्करों की पहचान थाना क्षेत्र के रामनगर बेदौल गांव निवासी अंकित कुमार व राजेश कुमार के रूप में की गयी है. सअनि गौरव कुमार के बयान पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है