150 बोतल शराब के साथ बाइक सवार तस्कर गिरफ्तार
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गश्त लगा रहे स्थानीय कैंप के एसएसबी जवानों ने शनिवार की रात पिलर संख्या 303/8 के समीप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 150 बोतल देसी शराब के साथ एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.
सुरसंड. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गश्त लगा रहे स्थानीय कैंप के एसएसबी जवानों ने शनिवार की रात पिलर संख्या 303/8 के समीप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 150 बोतल देसी शराब के साथ एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान नेपाल के महोत्तरी जिले के जलेश्वर थानांतर्गत मरूवाही गांव निवासी मनोज मिश्र के पुत्र दीपक मिश्र के रूप में हुई है. एसएसबी ने जब्त शराब व बाइक के साथ गिरफ्तार तस्कर को सुरसंड थाना के हवाले कर दिया है. गश्ती दल में मुख्य आरक्षी अनिल कुमार नायक, सामान्य आरक्षी दीपक कुमार, आशमत अली व शंभु मंडल शामिल थे.
स्कूटी से 60 बोतल देसी शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार
सुरसंड. रात्रि गश्ती पर निकली भिट्ठा थाने की पुलिस ने शनिवार को हनुमान नगर पांडेय टोल के समीप ग्रामीण सड़क पर नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 60 बोतल देसी शराब के साथ एक स्कूटी सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान नगर पंचायत के मैदान टोल वार्ड संख्या 17 निवासी मोहन चौधरी के पुत्र सागर कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि पीटीसी श्रवण कुमार के नेतृत्व में शराब व बीआर 7 एआर 3169 नंबर की स्कूटी के साथ उक्त तस्कर को गिरफ्तार किया गया.
शराब के नशे में हंगामा करता व्यक्ति गिरफ्तारसुरसंड. संध्या गश्ती पर निकली स्थानीय पुलिस ने शनिवार को नगर के वार्ड संख्या 16 में शराब के नशे में हंगामा करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान उक्त वार्ड के ही सुकेश्वर मंडल के पुत्र अमलेश कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि पुअनि इंद्रदेव प्रसाद के नेतृत्व में गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है