डुमरा में ट्रक की टक्कर में बाइक सवार महिला की मौत, पति गंभीर
डुमरा थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 स्थित मुरादपुर फोरलेन के पास शनिवार की दोपहर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गयी.
सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 स्थित मुरादपुर फोरलेन के पास शनिवार की दोपहर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गयी. वहीं, इस दुर्घटना में पति गंभीर रुप से जख्मी हो गया. बताया जा रहा है कि सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी दंपती को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जख्मी दंपती को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इस दौरान इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. मृतका मिथिलेश कुमारी(30 वर्ष) मुजफ्फरपुर जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के नरमा वार्ड नंबर नौ निवासी पंकज कुमार(35 वर्ष) की पत्नी थी. पंकज का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, पकंज कुमार, पत्नी मिथिलेश कुमारी के साथ बथनाहा थाना क्षेत्र के सोनमा गांव में छठी समारोह में आया था. दोनों पति व पत्नी बाइक(बीआर 06ए 5649) से मुजफ्फरपुर लौट रहे थे. इसी दौरान मुजफ्फरपुर से आ रही एक ट्रक से टकरा गया. जिसे सडक पर गिरने से पति व पत्नी बुरी तरह से जख्मी हो गये. डायल 112 पुलिस के सपुअनि तारीक खान ने बताया कि दोपहर करीब 2.00 बजे सूचना मिली कि ट्रक-बाइक की टक्कर में महिला व पुरुष बुरी तरह से जख्मी अवस्था में सडक पर पडे हैं. तत्काल सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुचकर जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया. इसमें मिथिलेश कुमारी की हालत नाजुक बनी है. डुमरा थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है