बालू लदे ट्रक से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत

रीगा-मेजरगंज पथ में सहियारा थाना अंतर्गत महादेव गांव स्थित पुल के समीप तेज गति से जा रही बालू लदा बीआर-01, जीपी-0177 नंबर के ट्रक ने एक बाइक सवार को कुचल दिया

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 7:18 PM

बथनाहा. रीगा-मेजरगंज पथ में सहियारा थाना अंतर्गत महादेव गांव स्थित पुल के समीप तेज गति से जा रही बालू लदा बीआर-01, जीपी-0177 नंबर के ट्रक ने एक बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान महादेव गांव निवासी रामबाबू सिंह के पुत्र मनीष कुमार के रुप में की गयी. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों द्वारा शव और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को ट्रक के नीचे से निकाला गया. घटना की सूचना पर स्थानीय थानाध्यक्ष पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version