सड़क किनारे खड़ी जेसीबी से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा जख्मी
थाना क्षेत्र के गोरहारी गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की रात तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़ी जेसीबी से टकरा गयी.
बेला. थाना क्षेत्र के गोरहारी गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की रात तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़ी जेसीबी से टकरा गयी. इस दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, बाइक सवार दूसरा युवक जख्मी हो गया. मृतक की पहचान गोरहारी गांव निवासी रामप्रताप पासवान के 20 वर्षीय पुत्र पच्चू पासवान के रुप में की गयी है. गंभीर रुप से जख्मी बाइक सवार दूसरे युवक इसी गांव के स्व बृजनारायण पासवान के पुत्र शिवम राउत घटनास्थल से ही फरार हो गया. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष कुमार प्रभाकर पुलिस टीम के साथ पहंंचकर जांच पड़ताल किया. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार, गोरहारी गांव निवासी रामप्रताप पासवान के पुत्र पच्चू पासवान एवं स्व बृजनारायण राउत के पुत्र शिवम राउत दोनों राइडर बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान उसकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी जेसीबी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में पच्चू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सुपुर्द कर दिया है. जख्मी दूसरा बाइक सवार युवक अन्यत्र इलाज करवा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक की रफ्तार तेज रहने से हादसा हुआ है. दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया है. पच्चू की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वह छह बहन व दो भाई में बड़ा था. उससे छोटा उसका भाई सुजय पासवान (18 वर्ष) है. तीन बहन की शादी हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है