रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के रून्नीसैदपुर-पुपरी पथ पर बलिगढ गांव के समीप रविवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से बाइक सवार करीब 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में हो उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान देवना बुर्जुग पंचायत के वार्ड संख्या- चार निवासी महेंद्र ढ़ांगर के पुत्र देवेंद्र ढ़ांगर के रूप में की गयी है. सोमवार की सुबह आक्रोशित मृतक के परिजनों व स्थानीय ग्रामीणों ने मृतक के आश्रितों को मुआवजे की मांग को लेकर बलिगढ मोड़ के समीप सड़क जाम कर घंटों यातायात को अवरुद्ध कर दिया. जानकारी के अनुसार, मृतक बाइक से चौपार गांव से अपने घर लौट रहा था. इसी बीच बलिगढ़ गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ जान से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दुर्घटना के पश्चात अज्ञात वाहन चालक वाहन समेत फरार हो गया. राहगीरों व ग्रामीणों की नजर दुर्घटना में ज़ख्मी हुये बेहोश पड़े देवेंद्र पर पड़ी. सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी के परिजनों ने उसे तत्काल इलाज के लिये सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. एसकेएमसीएच में भी जख्मी की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच, पटना रेफर किया, जहां ले जाने के क्रम में रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. सोमवार की सुबह मृतक का शव उसके घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. दुर्घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों व स्थानीय लोगों ने मृतक के आश्रितों को मुआवजे की मांग को लेकर रून्नीसैदपुर-बिस्वा पथ को बलीगढ़ मोड़ के समीप बांस बल्ला लगाकर व टायर जलाकर जाम कर दिया. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम पहुंचकर समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है