सुरसंड. थाना क्षेत्र अंतर्गत बनौली चौक के समीप एनएच 227 पर सोमवार को गिट्टी उतारकर लौट रही हाइवा ने एक बाइक सवार को ठोकर मार दी. इस घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ लालू कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस से सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया. चिकित्सक ने बताया कि जख्मी का एक पांव पूरी तरह से फ्रैक्चर हो गया है. जख्मी की पहचान भिट्ठा थाना क्षेत्र के श्रीखंडी भिट्ठा गांव निवासी मनक राम के पुत्र अनिल कुमार के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय के निर्देश पर प्रशिक्षु पुअनि राजेश कुमार साह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बीआर 06जीबी 6747 नंबर की हाइवा को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया. चालक की पहचान चोरौत थाना क्षेत्र के अमनपुर गांव निवासी रामकुमार पासवान के पुत्र रमेश पासवान के रूप में हुई है. पुलिस ने क्षतिग्रस्त बीआर 30डी 6825 नंबर की बाइक को भी जब्त कर ली है.
BREAKING NEWS
हाइवा की ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल
थाना क्षेत्र अंतर्गत बनौली चौक के समीप एनएच 227 पर सोमवार को गिट्टी उतारकर लौट रही हाइवा ने एक बाइक सवार को ठोकर मार दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement