सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के बड़हरवा- गोपनाथपुर रोड स्थित चिमनी भट्ठा के पास अज्ञात बदमाशों ने पिस्टल व चाकू के बल पर एक व्यक्ति से उसकी मोटरसाइकिल छीन ली. साथ ही मोटरसाइकिल सवार से धक्का-मुक्की भी की. इस संबंध में पीड़ित गोपनाथपुर गांव निवासी रामनंदन राय के पुत्र नवल राय (59 वर्ष) ने थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में तीन अज्ञात बदमाशों को आरोपित किया है. बताया है कि संध्या करीब सात बजे वह हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल (बीआर 30एक्स 0240) पर सवार होकर गिसारा बाजार से अपने घर गोपनाथपुर लौट रहा था. इसी क्रम में बड़हरवा-गोपनाथपुर रोड में चिमनी भट्ठा के पास पहुंचने पर तीन अज्ञात बदमाशों ने पिस्टल और चाकू दिखाकर रोक दिया तथा धक्का-मुक्की कर मोटरसाइकिल की चाबी छीन ली. इसके बाद तीनों मोटरसाइकिल लेकर दक्षिण दिशा की तरफ भाग निकला. छीनी गयी मोटरसाइकिल उसके पुत्र लड्डु कुमार के नाम से निबंधित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है