रीगा. थाना क्षेत्र के भवदेपुर गांव निवासी गजाधर राम के पुत्र राजेश राम ने थाना में आवेदन देकर बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि वह अपनी स्पलेंडर बाइक (बीआर 30 एएल 1760) कपरौल गुमटी के निकट लगाकर खेत देखने आया था. इसी क्रम में उसकी बाइक चोरी हो गयी. पांच घरों में चोरी मामले में संलिप्त युवक गिरफ्तार
सुरगहिया गांव में चोरी मामले का आरोपित गिरफ्तार
बथनाहा. थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के महुआवा पंचायत के सुरगहियां गांव निवासी कारी राम के पुत्र सुधीर राम के रुप में की गयी. पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते दिनों सुरगहियां गांव में हुए चोरी में गिरफ्तार सुधीर संलिप्त था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है