21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रो रघुवंश प्रसाद सिंह की जयंती मनी

नगर के लोहिया आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री व प्रमुख समाजवादी नेता प्रो रघुवंश प्रसाद सिंह की जयंती मनायी गयी.

सीतामढ़ी. नगर के लोहिया आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री व प्रमुख समाजवादी नेता प्रो रघुवंश प्रसाद सिंह की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने प्रो सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. बताया गया कि प्रो सिंह नगर के प्रतिष्ठित गोयनका कॉलेज में गणित के प्राध्यापक थे और यहां 74 के जेपी आंदोलन के दौरान छात्र आंदोलन को नेतृत्व देते रहे. आंदोलन में सक्रियता के कारण विश्वविद्यालय ने उन्हें सेवा से बर्खास्त भी किया था. उस दौरान लंबे समय तक भूमिगत रहने के अलावा उन्हें कारावास की सजा भी भोगनी पड़ी थी. वह सोशलिस्ट पार्टी के जिलाध्यक्ष भी रहे थे और 77 में जिले के बेलसंड विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने जाने पर राज्य मंत्रिमंडल में भी शामिल हुए. बाद में भी उस क्षेत्र से विधायक चुने जाते रहे. बाद के समय में पड़ोस के वैशाली क्षेत्र से सांसद चुने जाते रहे और केंद्र में ग्रामीण विकास मंत्री के तौर पर शानदार काम के लिए याद किए जाते हैं. उसी दौर में उन्हें मनरेगा मैन की उपाधि भी मिली. रघुवंश बाबू का जीवन आम लोगों जैसा ही बना रहा और सत्ता की बड़ी ऊंचाई तक पहुंचने के बाबजूद वह उन कुछ लोगों में रहे जिन पर भ्रष्टाचार और परिवारवाद सहित राजनीति के प्रचलित दुर्गुणों से मुक्त रहे तथा सब के लिए हमेशा सुलभ बने रहे. इस मौके पर वरिष्ठ समाजकर्मी नागेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ ब्रजेश कुमार शर्मा, डॉ शशिरंजन कुमार, सीताराम सर्वहारा, अनिल कुमार सिंह चुम्मन, वीरेंद्र प्रसाद सिंह आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें