22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैरगनिया में गोली से घायल भाजपा नेता खतरे से बाहर

गोली से घायल बैरगनिया प्रखंड भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश निराला का इलाज सीतामढ़ी शहर के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है.

सीतामढ़ी. गोली से घायल बैरगनिया प्रखंड भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश निराला का इलाज सीतामढ़ी शहर के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है. रविवार की देर रात घात लगाकर बैठे अपराधकर्मियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. घायल ने पुलिस को बताया कि अपराधियों ने तीन-चार गोली चलायी थी. जिसमें से एक गोली उनके बांये कंधे में लगी है. बताया कि सभी आरोपी पंचायत के ही हैं. उन लोगों के द्वारा पहले भी मारने की धमकी दी थी. अस्पताल के संचालक चिकित्सक डॉ वरुण कुमार ने बताया कि आपरेशन कर गोली निकाली गयी है. अभी आइसीयू में भर्ती कराया गया है. स्थिति खतरे से बाहर है. जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता जयप्रकाश बैरगनिया बाजार स्थित अपने कपड़े की दुकान से रविवार की रात्रि करीब 9:00 बजे अपने घर परसौनी जा रहे थे. इसी क्रम में बखरी गांव के पास अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. पूर्व विधायक अमित कुमार टुुन्ना ने निजी अस्पताल पहुंचकर घायल भाजपा नेता से कुशलक्षेम पूछा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें