वैश्विक शिक्षक रत्न अवार्ड से सम्मानित हुए बीएन झा

आठ सितंबर 2024 (रविवार) को अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच, नेपाल द्वारा वैश्विक समरसता समन्वय सम्मेलन का आयोजन दी इंडियन सोसायटी ऑफ इंटरनेशनल लाॅ, वीके कृष्णन मेनन भवन भगवान दास रोड नई दिल्ली में किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 7:37 PM

सुरसंड. आठ सितंबर 2024 (रविवार) को अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच, नेपाल द्वारा वैश्विक समरसता समन्वय सम्मेलन का आयोजन दी इंडियन सोसायटी ऑफ इंटरनेशनल लाॅ, वीके कृष्णन मेनन भवन भगवान दास रोड नई दिल्ली में किया गया. उक्त सम्मेलन में वैश्विक शिक्षक रत्न अवार्ड 2024 का भी आयोजन किया गया. आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति न्यायमूर्ति परमानंद झा व नेपाल सरकार के पूर्व उपप्रधान मंत्री उपेंद्र यादव के कर-कमलों द्वारा हरियाणा के करनाल जिलांतर्गत कुंजपुरा सैनिक स्कूल के वरिष्ठ गणित शिक्षक बैद्यनाथ झा को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि व अहम योगदान के लिए वैश्विक शिक्षक रत्न अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया. विदित हो कि शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान को ले श्री झा को वर्ष 2015 में राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा इन्हें अब तक राज्य व राष्ट्रीय स्तर के कई अवार्ड मिल चुके हैं. उनके इस उपलब्धि पर परिजनों सहित सैनिक स्कूल कुंजपुरा परिवार आह्लादित है. साथ ही उन्हें मिले इस अवार्ड पर उनके ग्रामीण श्रीखंडी भिट्ठा गांव निवासी वरिष्ठ पत्रकार विकास कुमार झा, प्रो शैलेश कुमार झा, सेवानिवृत बैंककर्मी अरुण माया व नरेंद्र झा, डॉ कामदेव झा के अलावा पूर्व जिला पार्षद कामिनी झा व समाजसेवी भोलाकांत झा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version