नेपाल के रौतहट में एक सप्ताह से लापता बच्चे का शव नदी से बरामद
नेपाल के रौतहट जिला अंतर्गत गंगा पिपरा गांव से एक सप्ताह पूर्व लापता अबोध बच्चे का शव एक सप्ताह के बाद शनिवार को नदी से बरामद किया गया है.
बैरगनिया/ रौतहट. नेपाल के रौतहट जिला अंतर्गत गंगा पिपरा गांव से एक सप्ताह पूर्व लापता अबोध बच्चे का शव एक सप्ताह के बाद शनिवार को नदी से बरामद किया गया है. इलाका प्रहरी कार्यालय, सिमरा के डीएसपी सुभद्रा बाइवा ने मीडिया को बताया कि रौतहट जिले के दुर्गा भगवती गांवपालिका वार्ड नंबर एक गंगा पिपरा निवासी रितेश चौधरी का पुत्र हंस कुमार(तीन वर्ष) कुछ दिन पूर्व अपने मामा के घर जीतपुर सिमरा उप महानगरपालिका-सात निवासी रंजीत जायसवाल के पास आया था. दरवाजे पर बच्चों के साथ खेल रहा था. इसी बीच एक सप्ताह पूर्व लापता हो गया. परिजनों द्वारा काफी खोजने के बाद भी गायब मासूम का पता नहीं चल सका. इसके बाद परिजनों द्वारा खोजने वाले को एक लाख तक के इनाम की घोषणा कर दी थी. इसी प्रकार बारा क्षेत्र-चार के प्रतिनिधि सभा सदस्य पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार श्रेष्ठ ने भी बच्चे को खोजकर लाने वाले को 51 हजार रुपया इनाम देने की घोषणा की थी. इसी बीच वीरगंज महानगरपालिका वार्ड-32 व जीतपुर सिमरा वार्ड-सात के बॉर्डर से बहने वाली कियासोती नदी से शनिवार को उक्त अबोध का शव बरामद किया गया. बच्चे का शव मिलने की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक मासूम के पिता ने हंस की गला दबाकर हत्या कर शव को नदी में फेंकने का आरोप लगाया है. साथ ही जांच कर दोषी के विरुद्ध करवाई करते हुए उसे शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है