लापता बालक का शव बरामद, वृद्धा की खोज
लालबकेया नदी में डूबने से लापता वृद्ध महिला व 10 वर्षीय बच्चें में से बालक का शव मंगलवार सुबह बरामद कर लिया गया है.
बैरगनिया. थाना क्षेत्र के मधुछपरा गांव के पास बहने वाली लालबकेया नदी में डूबने से लापता वृद्ध महिला व 10 वर्षीय बच्चें में से बालक का शव मंगलवार सुबह बरामद कर लिया गया है. मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाना अंतर्गत जमुआ गांव निवासी संजीत सिंह के पुत्र रोहन कुमार (10 वर्ष) के रूप में की गयी है. मौके पर पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस द्वारा शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया. मृत बालक के पिता संजीत सिंह ने बताया कि उसका पुत्र सोमवार को विद्यालय से आकर अपने दोस्तों के साथ खेलने गया था. इसी बीच सभी लड़के लालबकेया नदी में स्नान करने के लिए नदी में चले गए. स्नान करते हुए रोहन गहरे पानी में डुबने लगा. दोस्त के चिल्लाने पर कुछ स्थानीय लोग नदी में कुदकर बच्चे को खोजने प्रयास किया तब तक वह पानी के तेज धारू में डुब चुका था. इधर, जमुआ गांव निवासी रुपन सहनी की पत्नी सोमारी देवी (80वर्ष) की खोज आज पूरे दिन एसडीआरएफ की टीम द्वारा जारी रही. घटनास्थल पर बीडीओ डॉ अभय कुमार, सीओ रंजीत कुमार तथा स्थानीय थाना की पुलिस बल दारोगा अर्जुन प्रसाद के नेतृत्व में उपस्थित होकर शव प्राप्त करने को लेकर प्रयासरत दिखे. मुखिया प्रतिनिधि जहांगीर आलम ने घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए ग्रामीणों को सावधानी बरतें का आह्वान किया. इसके साथ ही मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है