सड़का दुर्घटना में बोखड़ा के युवक की दरभंगा में मौत
Bokhra youth dies in Darbhanga
बोखड़ा. बोखड़ा थाना क्षेत्र के उखड़ा गांव के एक युवक की मौत रविवार की जाले थाना क्षेत्र के कतरौल एनएच 527 सी सड़क पर सड़क दुर्घटना में हो गई. जिसकी पहचान सिंघाचौरी पंचायत के उखड़ा गांव वार्ड तीन निवासी स्व इनदोष तिवारी के पुत्र विकास कुमार उम्र 29 वर्ष के रूप में हुई है. वह पुपरी स्थित किराए के मकान में रहता था, रविवार को वह 3.30 बजे पुपरी से यजुआर थाना के पहसौल गांव में सीसीटीवी कैमरा लगाने गया था. वहां कैमरा लगाने के बाद रात्री में अपनी बाइक से पुपरी स्थित अपने डेरा के लिए वापस लौट रहा था, इसी दौरान रात्री के 8:30 बजे कतरौल गांव के पास एनएच 527 सी सड़क पर अज्ञात चार पहिया थार वाहन की ठोकर से उसकी मौत घटना स्थल पर हीं हो गई. सूचना पर पहुंची जाले थाना की पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त बाइक व थार को जप्त करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल दरभंगा में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को मृतक के स्वजनों को सौंप दिया है. मृतक तीन भाई बहन में दूसरे नंबर पर था. उसकी शादी वर्ष 2015 में बुधनगरा में हुई थी. उनका पांच वर्ष का एक पुत्र है. घटना पर प्रखंड प्रमुख सुधीर कुमार साह, सिंघाचौरी की मुखिया मधु कुमारी, समाजसेवी अनिल तिवारी, वार्ड सदस्य मनोज तिवारी व सरपंच कुलदीप प्रसाद यादव ने गहरी संवेदना प्रकट किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है