सीतामढ़ी में दबोचा गया रिश्वतखोर राजस्व कर्मचारी, 51 हजार घूस के साथ हुआ गिरफ्तार

Bribe : बिहार के सीतामढ़ी जिले में निगरानी विभाग की टीम ने पुपरी अंचल के राजस्व कर्मी को 51 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई गयी थी कि दाखिल खारिज करने के नाम पर रिश्वत की मांग की जा रही है. अब निगरानी विभाग ने रिश्वतखोर को 51 हजार रुपये लेते रंगे हाथ दबोचा है..

By Ashish Jha | January 27, 2025 1:12 PM

Bribe: सीतामढ़ी. निगरानी विभाग की टीम ने बिहार के सीतामढ़ी जिला अन्तर्गत पुपरी अंचल के राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी अंचल निरीक्षक भोगेन्द झा को 51,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. उसके विरुद्ध निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई गयी थी. बताया था कि दाखिल खारिज करने के नाम पर रिश्वत की मांग की जा रही है. विभाग ने अपने स्तर से इसका पता किया. इसमें रिश्वत मांगने का आरोप सही पाया गया. इसी आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई.

पटना ले गयी निगरानी टीम

सोमवार की सुबह निगरानी की टीम ने जाल बिछाया. जैसे ही पीड़ित ने राजस्व कर्मी को रिश्वत दी, तभी टीम ने उसे दबोच लिया. उसे गिरफ्तार कर अपने साथ पटना लेकर रवाना हो गई. बताया जा रहा है कि राजस्व कर्मी से पटना में पूछताछ की जायेगी. विदित हो कि कुछ माह पूर्व निगरानी विभाग ने मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी अंचल के तत्कालीन सीओ पंकज कुमार को भी 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

Next Article

Exit mobile version