दो गुटों के विवाद में ईंट-भट्ठा के मुंशी की गोली मारकर हत्या

थाना क्षेत्र की टिकौली पंचायत के रसलपुर मलमला गांव में बुधवार को दो गुटों के बीच विवाद में ईंट-भट्ठा के मुंशी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 9:13 PM

रून्नीसैदपुर(सीतामढ़ी) . थाना क्षेत्र की टिकौली पंचायत के रसलपुर मलमला गांव में बुधवार को दो गुटों के बीच विवाद में ईंट-भट्ठा के मुंशी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. वहीं, गोली लगने से उसके साथ बाइक पर सवार युवक जख्मी हो गया. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के भनसपट्टी गांव निवासी रामलाल दास के 26 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार दास के रुप में की गयी है. वहीं, उसके साथ बाइक पर सवार शिवनगर निवासी रामनंदन साह के पुत्र मोनू कुमार के भी गोली से जख्मी होने की बात कही जा रही है. घटना के मौके पर अफरातफरी मच गयी. सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार दल बल के साथ पहुंंचकर छानबीन की. एसडीपीओ ने बताया कि हमले के आरोपित पूर्व सैनिक विजय कुमार सिंह को हिरासत में लिया गया है. वहीं, पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. भूमि विवाद को लेकर घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है. चिमनी भट्ठा मालिक उमेश प्रसाद यादव व पूर्व सैनिक विजय कुमार सिंह के बीच विवाद चल रहा है. पूर्व सैनिक के पिता ने उमेश यादव को चिमनी भट्ठा के लिए जमीन लीज पर दी थी. पूर्व सैनिक के द्वारा अब उस जमीन को वापस मांगा जा रहा है. चिमनी मालिक का आरोप है कि विजय सिंह ने हत्या करने की नीयत से उसकी स्कॉर्पियो पर गोलियां चलायी. उसने मुंशी को फोन कर इसकी जानकारी दी. मुंशी अशोक दास व मोनू कुमार खोज-खबर लेने बाइक से निकला था, जहां विजय सिंह ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. मोनू को भी गोली लगी है, जो अन्यत्र इलाज करा रहा है. विजय सिंह का कहना है कि उमेश यादव के इशारे पर बाइक के पीछे बैठे मोनू ने गोली चलायी, जिसमें आत्मरक्षार्थ गोली चलाने पर अशोक दास को गोली लग गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version