भाई ने बहन के अपहरण की दर्ज करायी प्राथमिकी
नगर थाना क्षेत्र में एक भाई ने बहन की गलत नीयत से अपहरण होने की आशंका जताते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
सीतामढ़ी. नगर थाना क्षेत्र में एक भाई ने बहन की गलत नीयत से अपहरण होने की आशंका जताते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में बताया है कि 26 मई की शाम 4.00 बजे मेरी बहन घर से निकलकर काम की बात कहकर बाहर गयी. लेकिन वह अभी तक घर नहीं लौटी है. बताया है कि मेरी बहन एक महीने पहले एक मोबाइल नंबर पर एक लडके से बात करती थी. आशंका है कि कोई बहला फुसला कर गलत नीयत से बहन को अपने साथ ले गया है. पिता ने पुत्री के अगवा किये जाने की दर्ज करायी प्राथमिकी सीतामढ़ी. नगर थाना क्षेत्र के एक पिता ने घर से बहला फुसलाकर ले जाने के 12 घंटे बाद पुत्री की गायब होने को लेकर थाना पुलिस को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है. बताया है कि 18 मई को आरोपी मिरचाईपट्टी वार्ड नंबर 10 निवासी मो मोमताज की पत्नी असमा खातून शाम 4.00 बजे घर आकर पुत्री को अपने साथ अपने घर ले गयी. शाम 5.00 बजे वह अकेली घर आयी. रात्रि 10.00 बजे खाना खाकर सभी लोग सोने चले गए. सुबह 4.00 बजे नींद खुली तो देखा की घर के मेन गेट का दरवाजा खुला था. बाद में पता चला कि पुत्री घर पर नहीं है. पता करने पर मालूम हुआ कि आरोपी का पुत्र मो मेराज अली घर पर नहीं है. आवेदन में आशंका जताया है कि आरोपी पुत्री को गलत नीयत से बेचा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है