बहन का फोटो फेसबुक अपलोड की शिकायत करने पर भाई की चाकू मारकर हत्या
बहन का फोटो फेसबुक पर अपलोड करने की शिकायत करने पर थाना क्षेत्र की मधुरापुर पंचायत संधवारा गांव निवासी अमरदीप कुमार की छठ घाट पर गुरुवार की आधी रात में चाकू मार कर हत्या कर दी गई.
बाजपट्टी (सीतामढ़ी). बहन का फोटो फेसबुक पर अपलोड करने की शिकायत करने पर थाना क्षेत्र की मधुरापुर पंचायत संधवारा गांव निवासी अमरदीप कुमार की छठ घाट पर गुरुवार की आधी रात में चाकू मार कर हत्या कर दी गई. घटना को लेकर मृतक की माता चिंता देवी ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें संधवारा वार्ड चार निवासी रूपेश कुमार, विवेक कुमार एवं हरिश्चंद्र मंडल को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. –अचानक हो गयी अमरदीप की रूपेश से मुलाकात दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि रूपेश कुमार ने अमरदीप की बहन का फोटो फेसबुक पर लोड किया था. इसको लेकर जब वह घाट पर रात में रुका था. तब रात के 2:00 बजे चाय पीने के लिए पास के फुलेश्वरी घाट पर गया था. जहां उसकी मुलाकात रूपेश से हो गई. इसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न होने पर वहां आरोपी रूपेश के साथ मौजूद उसके भाई विवेक व उसके पिता हरिश्चंद्र मंडल ने मिलकर अमरदीप की चाकू मारकर हत्या कर दी. –छठ में दिल्ली से घर आया था अमरदीप उसकी मां ने बताया कि अमरदीप दिल्ली में अपने पिता के साथ रहकर होटल चलाता था. 3 नवंबर को वह अपने घर छठ के लिए आया था. उसके पिता उमेश मंडल अभी भी दिल्ली में ही थे. मृत्यु की खबर सुनकर वह भागे-भागे आ रहे हैं. उमेश मंडल को तीन पुत्र एवं दो पुत्री हैं. जिसमें अमरदीप उम्र 17 साल सबसे बड़ा था. इसके बाद उसका एक भाई अभिषेक कुमार मात्र 4 साल का है. तीन बहन में से रागिनी की शादी हो चुकी है. जबकि रेनू 19 वर्ष की व सजनी 16 वर्ष की है. सभी के परिवार चलाने की जिम्मेवारी अब पिता के ऊपर आ गई है. अमरदीप पिता का काम करने में पूरी मदद किया करता था. घर में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है जबकि मृतक की मां और बहन खून के बदले खून की मांग कर रहे हैं. सभी आरोपी अपना घर बंद करके फरार है. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक जांच-पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम से आने के बाद शव को आरोपी के घर के सामने रखकर सभी उसकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे. बोले अधिकारी घटना के बाद सभी आरोपित फरार है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित स्थानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. मामले की गहन छानबीन की जा रही है. दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. अतनु दत्ता, एसडीपीओ पुपरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है