विस चुनाव में सभी सीटों पर प्रत्याशी खड़ी करेगी बसपा
लोकसभा चुनाव 2024 के संदर्भ में बसपा द्वारा जिलास्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी.
सीतामढ़ी. लोकसभा चुनाव 2024 के संदर्भ में बसपा द्वारा जिलास्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. इसका संचालन पार्टी के जिलाध्यक्ष सहदेव राम ने किया. नगर के गौशाला चौक स्थित न्यू मैरेज गार्डेन विवाह भवन के सभागार में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सहनी, प्रदेश महासचिव रामकिशोर पांडेय, प्रदेश सचिव सह सेक्टर इंचार्ज चंद्रकिशोर पाल, राजगीर राम ने कहा कि आजादी से लेकर आज तक 85 प्रतिशत बहुजन समाज मनुवादी, सामंतवादी व पूंजीवादी पार्टियों के प्रचार करने में पूरी जिंदगी गुजार दी. कांशीराम एकमात्र व्यक्ति थे, जिन्होंने अपने जीवन संघर्ष करके डॉ आंबेडकर के सपनों को पूरा करके दिखाया. मायावती ने उप्र में गरीब, गुरबों व वंचित समाज के लोगों की तकदीर व तस्वीर बदल दी. बैठक में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर संगठन को और मजबूत करने पर बल दिया गया. कहा गया कि पार्टी सभी विस क्षेत्रों में अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी. इस मौके पर पूर्व प्रत्याशी भोला सिंह कुशवाहा, संगठन सचिव नीरस बौद्ध, नगर अध्यक्ष नंदलाल प्रसाद, कंचन प्रसाद यादव समेत अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है