चोरौत. थाना क्षेत्र के स्थानीय हाइस्कूल परिसर में विद्युत करेंट की चपेट में आने से एक भैंस एवं एक साढ़ की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, बारिश के कारण हाइस्कूल परिसर में जलजमाव बना हुआ था. परिसर के समीप लगे ट्रांसफार्मर की अर्थिंग पानी में गिरी हुई थी. जिसके कारण उक्त परिसर में विद्युत करेंट प्रवाहित हो गया था. चरने के क्रम में भैंस एवं साढ़ उसके के चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. भैंस मालिक की पहचान स्थानीय चोरौत पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर तीन निवासी स्व सीताराम पंडित की पत्नी सुनैना देवी के रूप में की गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वह अपने परिवार का भरण पोषण भैंस का दूध बेचकर ही करती थी. बिजली चोरी मामले में चार के विरुद्ध प्राथमिकी सीतामढ़ी. कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सीतामढ़ी-2 रवि कुमार के आवेदन पर नगर थाने में बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में बरियारपुर निवासी भगलु राम, सुशील राम, दिनेश चौधरी तथा नथुनी राम को आरोपित किया गया है. चारों पर अलग-अलग जुर्माना राशि भी तय किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है