अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, अवैध दुकानें ध्वस्त
प्रखंड मुख्यालय स्थित पटेल चौक से अस्पताल रोड मुख्य पथ को गुरुवार को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.
बैरगनिया. प्रखंड मुख्यालय स्थित पटेल चौक से अस्पताल रोड मुख्य पथ को गुरुवार को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. बताया गया कि सदर एसडीओ के आदेश के आलोक में सड़क पर बने अवैध झुग्गी-झोपड़ी समेत अन्य दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया. सीओ सह दंडाधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि कार्रवाई में 25 से 30 अवैध झोपड़ियों को तोड़ कर हटाया गया है. अवैध रूप से सरकारी जमीन पर पक्की दुकान बनाने वालों को तीन दिन का समय दिया गया है. ताकि वे अपनी दुकान हटा सके. ऐसा नहीं होने पर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर उसे भी तोड़ कर हटाया जाएगा. अभियान में सीओ के साथ जिला से पहुंची पर्याप्त पुलिस बल के साथ स्थानीय थाना के एसआई मनीता कुमारी एवं एसएसबी 20 वीं वाहिनी ए-समवाय के निरीक्षक शीला मुथैया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सशस्त्र बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है