22.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानें बंद कर व्यवसायियों ने किया विरोध-प्रदर्शन

चोरी की घटना व पुलिस प्रशासन द्वारा ससमय कार्रवाई नहीं किये जाने से आक्रोशित दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने सोमवार को अपनी-अपनी दुकानें बंद करके विरोध प्रदर्शन किया.

चोरौत. स्थानीय नीमबारी बाजार स्थित विभिन्न दुकानों में लगातार चोरी की घटना व पुलिस प्रशासन द्वारा ससमय कार्रवाई नहीं किये जाने से आक्रोशित दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने सोमवार को अपनी-अपनी दुकानें बंद करके विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि हाल की कई घटना के बाद आवेदन देने पर पुलिस द्वारा जांच-पड़ताल तो की गई, पर घटना के पांच दिन बाद भी पुलिस चोरों को पकड़ने व चोरी गई सामग्रियों को बरामद करने में नाकाम रही है. इसको लेकर व्यापारियों ने संघ के अध्यक्ष सुधीर पूर्वे के नेतृत्व में बाजार की दवा दुकान को छोड़ कर सभी दुकानें बंद रखने के साथ ही सड़क पर बांस बल्ला लगाकर आवागमन अवरुद्ध कर विरोध- प्रदर्शन किया है, जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बताया गया कि सूचना पर शाम चार बजे पहुंचे एसडीओ इस्तियाक अली अंसारी, डीएसपी अतनु दत्ता ने घटना का जल्द खुलासा करने का अश्वासन देकर व्यापारियों के बंदी व जाम को समाप्त कराया. इस दौरान एसडीओ ने प्रमुख प्रतिनिधि एवं मुखिया से बाजार में विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने का आग्रह किया. मौके पर बीडीओ अनीत कुमार, सीओ रमेश कुमार, थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन व संध के अध्यक्ष सुधीर पूर्वे समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें