सीतामढ़ी. नगर के कोट बाजार में मंगलवार को केंद्रीय रेलवे रेलयात्री संघ एवं कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सुन्दरका की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में लोगों ने पूछा कि उम्मीदवार बताएं कि सीतामढ़ी और नेपाल के आसपास के रेल यात्रियों की प्राथमिक जरुरतें कब पूरी होगी. बैठक में कहा कि सीतामढ़ी में लोकसभा चुनाव हेतु 20 मई को वोट डाले जाने हैं और जून के पहले सप्ताह में नयी सरकार का गठन हो जाएगा. इस स्थिति में सीतामढ़ी से लोकसभा उम्मीदवार नागरिकों को यह यकीन दिलाए कि नयी सरकार बनते ही पटना, दिल्ली और अयोध्या जंक्शन के लिए प्रतिदिन सीधी ट्रेन, यात्रियों की सुविधानुसार लोकल ट्रेनों की समय सारणी और स्पीड में सुधार, लोकल ट्रेन सुगौली-दानापुर में 3 एसी सहित कोच की संख्या बढ़ाकर 22 करना, 24 वर्षो से बंद सीतामढ़ी से जयनगर रेलरूट को चालू करना, रेलवे ओवर ब्रिज का काम तीन महीने में पूरा हो, बिहार संपर्क क्रांति व पवन एक्सप्रेस का दरभंगा से सीतामढ़ी तक विस्तार, सप्तक्रांति एक्सप्रेस व जनसेवा एक्सप्रेस का मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी तक विस्तार, सीतामढ़ी से दरभंगा, मुजफ्फरपुर व नरकटियागंज रेलखंड का दोहरीकरण, वाशिंग पीट का निर्माण, स्टेशन पर ट्रैक तीन और चार ट्रेन वाटरिंग की सुविधा, जनकपुरधाम तक रेल यातायात की स्वीकृति, सीतामढ़ी धाम से देश के मुख्य तीर्थ स्थलों के लिए ट्रेन शुरु करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. बैठक में पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य आलोक कुमार, व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष निर्मल कुमार व्याहुत, सचिव रितेश सिकारिया उर्फ गणेश, बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष जनार्दन भरतिया, कैट के सदस्य पंकज गोयनका, रामप्रवेश चौधरी, रामबाबू प्रसाद, प्रमोद लक्कड़, मुन्ना शर्मा आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है