डुमरा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वाधान में 17 फरवरी से आयोजित हो रही मैट्रिक परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को समाहरणालय में डीएम रिची पांडेय ने प्रतिनियुक्ति सभी स्टैटिक, जोनल, सुपर जोनल व गश्ती दंडाधिकारी एवं अनुमंडल अंतर्गत प्रतिनियुक्त अन्य वरीय अधिकारियों के साथ-साथ केंद्राधीक्षकों की ब्रीफिंग कर उन्हें बोर्ड के गाइडलाइन से अवगत कराया. साथ हो विधि-व्यवस्था को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिया. बताया गया कि उक्त परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक दो पालियो में आयोजित होगी. जिसमें प्रथम पाली 9 बजकर 30 मिनट पूर्वाह्न से 12 बजकर 45 मिनट अपराहन तक एवं द्वितीय पाली 2 बजे अपराहन से 5 बजकर 15 मिनट अपराह्न तक आयोजित होगी. इसके लिए जिले में कुल 67 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं. सदर अनुमंडल में 33, पुपरी अनुमंडल में 24 एवं बेलसंड अनुमंडल में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी की प्रतिनयुक्ति की गई है. संबंधित एसडीओ परीक्षा केंद्रों के दो सौ मीटर की परिधि में धारा-144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू करेंगे.
–रैंडमाइजेशन पद्धति से हुई वीक्षको की प्रतिनियुक्ति
इस दौरान डीएम ने कहा कि कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन व विधि व्यवस्था संधारण को लेकर पर्याप्त संख्या में अधिकारियों को स्टैटिक, गश्ती, जोनल व सुपर जोनल दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति की गई है. उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र के आस-पास की फोटोस्टेट, चाय, पान व किताब की दुकान परीक्षा के दौरान पूर्ण रूप से बंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार के साथ-साथ परीक्षा केंद्र के अंदर भी कड़ी निगरानी होनी चाहिये. उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षार्थी के पास मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक गजट पाया जाता है तो संबंधित वीक्षक पर भी जबाबदेही तय की जाएगी. ऐसे में परीक्षा के दौरान दी गई भूमिका को देखते हुए सभी लोग तत्परता एवं गंभीरता से काम लें. सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी ससमय अपने निर्धारित स्थान पर पहुँचकर जिला नियंत्रण कक्ष को सुचित करेंगे. उन्होंने कहा कि परीक्षा के सफल आयोजन के लिए दिए गए निर्देशों के अनुसार कार्य संपादित करना व समय का पूर्ण अनुपालन करना अत्यंत महत्वपूर्ण है. सभी विक्षकों की प्रतिनियुक्ति कंप्यूटरीकृत तरीके से रेंडमाइजेशन पद्धति द्वारा की गई है. डीएम ने स्पष्ट किया कि कर्तव्य में शिथिलता बर्दास्त नहीं की जाएगी.
उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को समय से परीक्षाकेंद्र पर प्रवेश देने के निर्देश दिए हैं. विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश करने पर रोक रहेगी. सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश से पूर्व बॉडी फ्रिस्किंग की जाएगी, ताकि परीक्षा को कदाचारमुक्त आयोजित किया जा सके. उन्होंने स्पष्ट किया कि मोबाइल सहित कदाचार में किसी भी प्रकार से सहयोग करने वाले सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा. बताया गया कि प्रथम पाली के परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के समय पूर्वाह्न 9.30 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात पूर्वाह्न 9 बजे एवं द्वितीय पाली के परीक्षार्थीयो को द्वितीय पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के समय अपराह्न 2 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात अपराह्न 1.30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. इस मौके पर डीडीसी मनन राम, डीईओ प्रमोद कुमार साहू व डीपीआरओ कमल सिंह समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है