तीन होमगार्ड अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी निरस्त

गृहरक्षकों के शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों में तीन अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी अंतिम रूप से जिला चयन समिति द्वारा निरस्त कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 9:20 PM

सीतामढ़ी. गृहरक्षकों के शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों में तीन अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी अंतिम रूप से जिला चयन समिति द्वारा निरस्त कर दी गयी है. इस आशय की जानकारी देते हुए होमगार्ड जिला कमांडेंट गौतम कुमार ने बताया कि उम्मीदवारों के नवनामांकन से संबंधित विज्ञापन संख्या-01/2009 एवं 02/2011 के अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षा दो से 13 सितंबर तक विभिन्न तिथियों में आयोजित की गयी थी. उक्त दोनों विज्ञापनों में से विज्ञापन संख्या-01/2009 में 49 अभ्यर्थी तथा विज्ञापन संख्या-02/2011 में 73 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल हुए. सफल अभ्यर्थी में से कुल पांच अभ्यर्थी दोनों विज्ञापन में सफल रहे. शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल तीन अभ्यर्थी बथनाहा के राजीव कुमार, पिता-सुरेंद्र कुमार, नानपुर के अभिषेख रंजन, पिता सुरेंद्र राय तथा रुन्नीसैदपुर के प्रमोद कुमार, पिता-गुरूचरण राय अभिलेख सत्यापन हेतु दो बार मौका देने के बावजूद उपस्थित नहीं हुए. जिला चयन समिति द्वारा सर्वसम्मति से उपरोक्त तीनों अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी निरस्त कर दी गयी. विज्ञापन संख्या-01/2009 में 02 महिला तथा 47 पुरुष कुल 49 अभ्यर्थी अंतिम रूप से चयनित हुए. वहीं, विज्ञापन संख्या-02/2011 में नौ महिला एवं 56 पुरुष कुल 65 अभ्यर्थी अंतिम रूप से चयनित हुए. इस प्रकार दोनों विज्ञापनों में से कुल 114 अभ्यर्थी अंतिम रूप से चयनित हुए. चयनित अभ्यर्थियों का शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की जांच तथा पुलिस सत्यापन में सफल पाए जाने के उपरांत ही गृहरक्षक के रूप में नामांकन की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version