26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला एसआई पर मोबाइल छीनने व दुर्व्यवहार का मुकदमा

शहर के वार्ड नंबर 12 निवासी ब्रजकिशोर प्रेमानंद के पुत्र केशव कुमार ने सीजेएम के न्यायालय में नगर थाना की एसआई रिचा कुमारी पर मुकदमा किया है.

सीतामढ़ी. शहर के वार्ड नंबर 12 निवासी ब्रजकिशोर प्रेमानंद के पुत्र केशव कुमार ने सीजेएम के न्यायालय में नगर थाना की एसआई रिचा कुमारी पर मुकदमा किया है. बताया गया है कि आनंद का आवास शहर के रघुनाथ झा कॉलेज के पास गई. उन्होंने मुकदमा में कहा है कि एक जनवरी 25 की सुबह वे आवास पर पूरे परिजन के साथ थे. सुबह करीब 9:30 बजे सुबह एक महिला पुलिस कर्मी इनके दरवाजे के समीप पहुंच कर गाली देने लगी कि यहां पर कचड़ा कौन फेंकता है. इस पर आनंद ने कहा कि वे नहीं जानते है, इतना हल्ला क्यूं कर रही है ? — घर में घुसकर बदतमीजी मुकदमा के अनुसार, कुछ ही देर बाद नगर थाना की एसआई रिची कुमारी जूता पहने ही आनंद के घर में घुस गई. फिर से आनंद से बदतमीजी करने लगी. इस बीच, वह आनंद के हाथ से एप्पल का मोबाइल छीन ली, जिसकी कीमत करीब 80 हजार है. इसके बाद वह मोबाइल लेकर थाना पर चली गई. आनंद ने कोर्ट को बताया है कि कुछ देर बाद एसआई रिची कुमारी दो-चार पुलिस कर्मी के साथ फिर उनके आवास पर पहुंची और आनंद को थाने पर चलने को बोली. इस पर आनंद ने अपने खिलाफ कोई केस/मुकदमा नहीं होने की बात कह थाने पर जाने से इनकार कर दिया. यह इंकार एसआई को नागवार लगा. उन्होंने जबरन आनंद को लेकर थाना पहुंच गई. हालांकि थाने पर मौजूद वरीय अधिकारियों ने आनंद को बेकसूर मान कर उन्हें मुक्त कर दिया. उन्होंने कोर्ट को घटना की पुष्टि के लिए सीसीटीवी फुटेज को पेन ड्राइव में लोड कर कोर्ट को उपलब्ध कराया है. घटना के गवाहों में शहर के गोपाल कुमार, जगन्नाथ सिंह, डुमरा के राकेश रंजन व शहर के सोनावती कॉलोनी के आदित्यानंद आर्य शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें