परिहार में मोबाइल दुकानदार से पिस्टल के बल पर कैश व सोने की चेन की लूटी
थाना क्षेत्र के भवानीपुर व महादेवपट्टी रोड में पुलिया व बांसवाड़ी के समीप मंगलवार को बदमाशों ने मोबाइल दुकानदार सह मनी ट्रांसफर संचालक से पिस्टल के बल 95 हजार कैश व सोने की चेन छीन ली.
परिहार. थाना क्षेत्र के भवानीपुर व महादेवपट्टी रोड में पुलिया व बांसवाड़ी के समीप मंगलवार को बदमाशों ने मोबाइल दुकानदार सह मनी ट्रांसफर संचालक से पिस्टल के बल 95 हजार कैश व सोने की चेन छीन ली. इतना ही नहीं, मोटरसाइकिल छीनने का भी प्रयास किया, लेकिन विफल रहा. मोटरसाइकिल की चाबी छीनने में बदमाश सफल रहे. पीड़ित मनील कुमार (30 वर्ष) बथनाहा थाना क्षेत्र के सुपैना गांव निवासी नरेश महतो का पुत्र है. सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. पीड़ित की परिहार चौक पर मोबाइल की दुकान है. वह मनी ट्रांसफर का कारोबार भी करता है. पीड़ित ने बताया की चेक के माध्यम से वह भारतीय स्टेट बैंक परिहार शाखा से कैश निकासी की. कैश ज्यादा था, जिसे वह रखने सुपैना स्थित घर जा रहा था. परिहार से वह घर की तरफ निकला. लगभग दो किलोमीटर पश्चिम भवानीपुर व महादेवपट्टी को बीच पुल व बसबारी के पास पहुंचा की पीछे से ओवरटेक कर मोटरसाइकिल रोक दिया और पिस्टल सटा दिया. वह अचानक अवाक व सहम गया. पिस्टल की नोक पर चार की संख्या में बदमाश, जिसमें एक महिला भी शामिल थी, ने बैग में रखे 95 हजार नकद व गले से सोने की चेन छीन ली. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि चार अपराधी दो अलग-अलग मोटरसाइकिल पर सवार था. पीडित के अनुसार, उसके गांव की एक महिला रागिनी देवी व एक मोटरसाइकिल पर हरिबेला निवासी श्याम कुमार की पहचान की गयी है. बाकी दो अज्ञात बताया जा रहा है. पुअनि पुनम कुमारी ने बताया लूट की घटना की जांच की जा रही है. पीड़ित द्वारा लिखित शिकायत की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है