15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेडक्रॉस के संस्थापक जीन हेनरी ड्यूनेंट की जयंती मनाई

स्थानीय इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उप जिला शाखा के तत्वावधान में गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी रेडक्रॉस के संस्थापक जीन हेनरी ड्यूनेंट की जयंती मनाई गयी.

पुपरी. स्थानीय इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उप जिला शाखा के तत्वावधान में गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी रेडक्रॉस के संस्थापक जीन हेनरी ड्यूनेंट की जयंती मनाई गयी. इस दौरान किड्स व्यू प्ले स्कूल, बाजपट्टी में आयोजित कार्यक्रम में करीब दो दर्जन किशोरियों को स्वच्छता का संदेश देते हुए उनके बीच लक्स व रीन साबुन, तेल, शेम्पू, सेनेटरी नैपकिन, हैंडवाश, टूथब्रश, टूथपेस्ट एवं पाठ्यपुस्तक प्रदान किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सीएचसी के डॉ विकास कुमार ने संस्थापक जीन हेनरी ड्यूनेंट के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया. उन्होंने कहा कि हेनरी ड्यूनेंट एक महान आत्मा थे. जिन्होंने रेडक्रॉस जैसे मानवतावादी संगठन की स्थापना की. यह संस्था पीड़ित मानवता की सेवा की दिशा में अग्रसर रहती है. शाखा के सचिव अतुल कुमार ने कहा कि रेडक्रॉस एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो आपातकालीन स्थितियों में युद्ध के दौरान सैनिकों की सहायता के लिए गठित की गई थी. इसकी शुरुआत जीन हेनरी ड्यूनेन्ट ने की थी. परन्तु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी स्थापना 1807 में स्विट्ज़रलैंड के जेनेवा में हुई थी. संस्था का प्रमुख उद्देश्य युद्ध, अकाल, बाढ़ समेत विभिन्न आपदाओं में घिरे लोगों की मदद करना है. मौके पर रेडक्रॉस के आजीवन सदस्य मो शाकीर हुसैन, शिक्षिका ममता कुमारी, अंजनी कुमार सिंह, राजीव सिंह, अभिषेक कुमार, ऋषि राज, मो शमीम अख्तर, सैयद अबुल आमिर, मो आफताब, चंदन कुमार, अरुण कुमार चौधरी व संदीप कुमार राय समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें