शिवनगर व रक्सिया घाट पर चचरी पुल हुआ ध्वस्त, लोगों को परेशानी

नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में हो रही बारिश से बागमती नदी के जलस्तर में उफान आ चुका है.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 10:50 PM

रून्नीसैदपुर. नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में हो रही बारिश से बागमती नदी के जलस्तर में उफान आ चुका है. नदी की मुख्य धारा प्रखंड क्षेत्र के खड़का गांव के समीप से निकली बागमती तटबंध से सटे उपधारा में भी जलस्तर में वृद्धि शुक्रवार रात से ही जारी है. इसके कारण बागमती तटबंध के अंदर बसे गांव के लोगों के द्वारा नदी की उपधारा पर आवागमन के लिए शिवनगर व रक्सिया घाट पर बनाया गया बांस का चचरी पुल पानी के तेज बहाव में शुक्रवार रात को ध्वस्त हो गया. इससे बागमती तटबंध के अंदर बसे शिवनगर, भरथी, रक्सिया, बघौनी, रमनगरा व तिलकताजपुर के कई वार्ड समेत कई गांव टापू में तब्दील हो चुके हैं. लोगों के आवागमन का एकमात्र सहारा नाव रह गया है. हालांकि प्रशासन की ओर से अभी तक भरथी गांव से होकर गुजरती बागमती नदी की मुख्य धारा पर भी नाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. जनसहयोग से बनाया गया था चचरी पुल बता दें कि विगत बुधवार रात को ही बागमती नदी की मुख्य धारा पर ग्रामीणों द्वारा तटबंध तक पहुंचने के लिये जनसहयोग से बनाया गया चचरी पुल ध्वस्त हो गया था, जिससे ग्रामीणों को तटबंध तक आने जाने में काफी परेशानी होती है. शिवनगर निवासी वरूण कुमार, मुकेश कुमार, मोनू कुमार व भरथी गांव निवासी सौरभ कुमार ने बताया कि शिवनगर व रक्सिया घाट पर वर्षों से स्थानीय ग्रामीणो के द्वारा लाखों रूपये की लागत से जन सहयोग से बांस के चचरी पुल का निर्माण कराया जाता है, जो प्रतिवर्ष नदी में आयी बाढ़ के कारण ध्वस्त हो जाता है. दोनों चचरी पुल के ध्वस्त हो जाने से लोगों को नदी पार कर तटबंध तक जाने में काफी समस्या उत्पन्न हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version