22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बथनाहा की छात्रा में चमकी बुखार की पुष्टि

बुधवार को तेज गर्मी से बेहोश होकर बीमार पड़ी बथनाहा की छात्रा सोनम कुमारी (10 वर्ष) में चमकी बुखार (मस्तिष्क ज्वर) की पुष्टि की गयी है.

सीतामढ़ी. बुधवार को तेज गर्मी से बेहोश होकर बीमार पड़ी बथनाहा की छात्रा सोनम कुमारी (10 वर्ष) में चमकी बुखार (मस्तिष्क ज्वर) की पुष्टि की गयी है. सदर अस्पताल में बने एइएस वार्ड में उसका समुचित उपचार किया जा रहा है. जिला भीडीबी पदाधिकारी डॉ रवींद्र कुमार यादव ने गुरुवार को बताया कि जांच में चमकी बुखार पाये जाने पर बच्ची का समुचित इलाज जारी है. वह खतरे से पूरी तरह बाहर है. डॉ यादव ने बताया कि इस वर्ष में चार बच्चों में मस्तिष्क ज्वर ( चमकी बुखार) का लक्षण पाया गया है. जिसमें नानपुर प्रखंड के पंडौल निवासी मो अकबर अली की तीन वर्षीय पुत्र मो ओसैफ, बाथअसली के कमलेश कुमार की पांच वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार, सुरसंड प्रखंड के धनआरी गांव निवासी तीन वर्षीय दिलवर जान व रीगा प्रखंड के पोसुआ गांव निवासी छह वर्षीय संजना कुमारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें