सीतामढ़ी. पिछले कई दिनों से जिले में कहीं बूंदाबांदी को कहीं छिटपुट बारिशों का क्रम जारी है. इस कारण जिले का अधिकतम तापमान लगातार 32 से 34 व न्यूनतम तापमान करीब 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है. हवा भी चल रही है और बीच-बीच में आसमान में बादलों का जमावड़ा भी हो रहा है, जिस कारण जिलेवासियों को विचलित करने वाली उमस भरी गर्मी से फिलहाल राहत मिली हुई है. बीते सोमवार की तरह मंगलवार और बुधवार को भी दिन में तेज धूप खिली और रात को घंटों तक बूंदाबांदी व छिटपुट बारिश होती रही. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम ईश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कई दिनों से जिले में प्रतिदिन एक से दो एमएम बारिश हो रही थी, लेकिन मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, आज और कल जिले में करीब पांच से दस एमएम तक बारिश होने की संभावना है. इस बारिश की जिले के किसानों को इंतजार भी है,और धान के पौधों समेत अन्य फसलों के पौधों को जरूरत भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है