परसौनी निवासी मौलाना की हत्या से परिजनों में कोहराम, परिजन ने कहा- साजिश के तहत हत्या
मौलाना मो दिलशाद गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव में मस्जिद के इमाम के रूप में कार्यरत थे.
परसौनी. थाना क्षेत्र की परसौनी मैलवार पंचायत अंतर्गत नीलामी टोला वार्ड नंबर 14 निवासी हाफिज अब्दुल कादिर अंसारी के 27 वर्षीय पुत्र मौलाना मो दिलशाद उर्फ नूरानी की सिवान जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के मंद्रपाली गांव के समीप स्कॉर्पियो सवार बेलगाम अपराधियों ने बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी. मौलाना मो दिलशाद गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव में मस्जिद के इमाम के रूप में कार्यरत थे. बताया गया कि मस्जिद के इमाम अपने दोस्त अब्दुल बारीक के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम में जा रहे थे. पचरुखी स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद स्कॉर्पियो से कार्यक्रम स्थल पर जा रहे थे. इसी दौरान स्कॉर्पियो चालक से पैसे को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि मौलाना की चाकू से गला काटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. मां-भाई-बहन का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. हालांकि परिजनों ने बताया कि घटना को साजिश के तहत अंजाम दिया गया है. ये षड्यंत्र के तहत हत्या की गयी है. घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. ग्रामीणों में बताया कि मौलाना शांत स्वभाव के थे. घटना से सभी स्तब्ध है. खबर लिखे जाने तक शव को घर पर लाया नहीं जा सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है