डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने के नाम पर 30 लाख की ठगी
भविका कॉमर्शियल प्रालि का स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने के नाम 25 हजार रुपये ऐंठ लेने का आरोप लगाते हुए रीगा रोड स्थित मनीष टेडर्स के संचालक कुमार मनीष द्वारा नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
सीतामढ़ी. भविका कॉमर्शियल प्रालि का स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने के नाम 25 हजार रुपये ऐंठ लेने का आरोप लगाते हुए रीगा रोड स्थित मनीष टेडर्स के संचालक कुमार मनीष द्वारा नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में कंपनी के निदेशक तन्मय कुमार बंदोपाध्याय, उर्मिला बंदोपाध्याय, रितुपरना चंद्रा, सुभोमोय बनर्जी व विक्रय प्रतिनिधि नवीन कुमार को आरोपित किया गया है. आरोप है कि भविका कामर्शियल प्रा लिमिटेड के विक्रय प्रतिनिधि भोजपुर जिले के नवीन कुमार शिकायतकर्ता को कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बनाने का प्रलोभन दिया और बताया कि कंपनी का मुख्य आफिस कोलकता में है. 25 लाख रुपये की राशि जमा करना होगा. विक्रय प्रतिनिधि ने बारी-बारी से सभी आरोपितों से बात करवाया. आरोपितों द्वारा बताया कि शिकायतकर्ता को री बार टी एमटी सरिया के लिए डिस्ट्रीब्यूटरशिप दी जायेगी. झांसे में आकर 23 जून 2022 को आइसीआइसीआइ बैंक खाते से तीन बार में 29,99,997 रुपये गोरकी ट्रेस ब्रांच में भेज दिया. बाद में संपर्क करने पर बताया गया कि कुछ दिन रुकना पडेगा. कुछ दिन बाद फिर संपर्क किया तो डिस्ट्रीब्यूटरशिप देने से मना कर दिया गया और ज्यादा इधर-उधर करने पर घर से उठा लेने की धमकी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है