सीतामढ़ी. जिला उद्योग केंद्र द्वारा समाहरणालय स्थित विमर्श-कक्ष में कार्यक्रम आयोजित कर मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024-25 एवं बिहार लघु उद्यमी योजना अंतर्गत विभिन्न लाभुकों के बीच चेक का वितरण किया गया. लाभुकों को डीएम रिची पांडेय के हाथों चेक प्रदान किया गया. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024-25 के तहत कुल 152 लाभुकों को दो–दो लाख रुपये, जबकि बिहार लघु उद्यमी योजना अंतर्गत पांच लाभुकों को एक-एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया. वहीं, पांच लाभुकों को मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अंतर्गत सफलता पूर्वक उद्यम स्थापित करने को लेकर डीएम ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया. उक्त दोनों योजना अंतर्गत जिले के युवाओं द्वारा फ्लेक्स प्रिंटिंग, नोटबुक निर्माण, दाल मिल, जांच घर, आटा बेसन सत्तू निर्माण, बेकरी उत्पादन, रेडीमेड गारमेंट्स, गेट ग्रिल निर्माण इत्यादि क्षेत्र में उद्यम स्थापित किये गये हैं. डीएम ने कहा कि उद्योग विभाग के द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ जिले के युवाओं को मिल रहा है. इससे युवा आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रहे हैं. उद्यमी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. उद्यमियों की प्रगति से जिले की अर्थव्यवस्था में उल्लेखनीय परिवर्तन आयेगा तथा औद्योगिक माहौल बनेगा. डीएम ने उद्योग विभाग के पदाधिकारी को इन उद्यमियों को सभी तरह के तकनीकी सहयोग देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मौके पर जिला जन संपर्क अधिकारी कमल सिंह, उद्योग महाप्रबंधक प्रिया भारती व उद्योग विस्तार पदाधिकारी निशांत कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है