नहाय-खाय के साथ वासंतिक छठ महाअनुष्ठान शुरू, खरना आज

शुक्रवार को नहाय-खाय के सािा प्रकृति से जुड़ा सूर्योपासना का चार दिवसीय महान पर्व वासंतिक छठ महा-अनुष्ठान शुरू हुआ. शहर समेत जिले भर के छठ व्रतियों ने शुक्रवार को तन-मन से शुद्धता धारण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 9:27 PM

सीतामढ़ी/पुपरी. शुक्रवार को नहाय-खाय के सािा प्रकृति से जुड़ा सूर्योपासना का चार दिवसीय महान पर्व वासंतिक छठ महा-अनुष्ठान शुरू हुआ. शहर समेत जिले भर के छठ व्रतियों ने शुक्रवार को तन-मन से शुद्धता धारण किया. विधि-विधान और पारंपरिक ढ़ंग से नहाय-खाय की परंपरा को निभाया. व्रतियों ने एक बार अरवा चावल की भात व कद्दू की सब्जी भोजन के रूप में ग्रहण किया और चार दिवसीय छठ महाअनुष्ठान का शुभारंभ किया. वहीं, आज छठ व्रती खरना करेंगे और इसके बाद 36 घंटे के लिए निर्जला उपवास शुरू करेंगे. रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ और सोमवार को उदीयमान सूर्य को दूसरा अर्घ देकर पारण के साथ छठ व्रती 36 घंटे का निर्जला व्रत तोड़ेंगे. शुक्रवार को भी बाजार में लोगों ने छठ सामग्रियों की जमकर खरीददारी की. कद्दू व छठ से जुड़े अन्य सामग्रियों के साथ-साथ सब्जी और फलों के दामों में उछाल देखा गया. वहीं, खरना के लिए मिट्टी के चूल्हे 150 से 250 रुपये तक बिक रही थी.

Next Article

Exit mobile version