मुख्यमंत्री आज सीतामढ़ी व शिवहर के विकास की जानेंगे जमीनी हकीकत
प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को सीतामढ़ी व शिवहर आयेंगे. विकास की प्रगति का जायजा लेंगे.
सीतामढ़ी. प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को सीतामढ़ी व शिवहर आयेंगे. विकास की प्रगति का जायजा लेंगे. सीतामढ़ी के मनियारी गांव से करोड़ों रुपये की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. बंद पड़ी रीगा चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ भी नीतीश कुमार अपने हाथों से करेंगे. उधर शिवहर के पिपराही में चिल्ड्रन पार्क में नीतीश कुमार रिमोट के माध्यम से जिले में 187 करोड़ की योजनाअों का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. दिन के 12.20 से 12.35 के बीच सीएम नीतीश कुमार मंत्री व अधिकारियों के साथ हेलीकॉप्टर से सीतामढ़ी के बेलसंड के मधकौल टूटान स्थल का हवाई निरीक्षण कर रीगा चीनी मिल स्थित फुटबॉल मैदान में पहुंचेंगे. रीगा चीनी मिल का शुभारंभ करेंगे 1.20 में सर्किट हाउस भोजन करने के समाहरणालय में समीक्षात्मक बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर से पटना के लिए प्रस्थान करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है