पुपरी. गगंटी पंचायत अंतर्गत रामपुर खुर्द में आग लगने से एक मासूम बच्चे की मौत जिंदा जलने से हो गयी. वहीं किराना दुकान सहित पांच घर जलकर राख हो गये. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात मो रिजवान के किराना दुकान व घर में आग लग गयी. देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं. हल्ला होने पर लोग जुटने लगे. वहीं सूचना मिलने पर अग्निशमन की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गयी. आग लगने से मो रिजवान, मो एहसानुर, मो इरफान, मो गुफरान एवं मो फुरकान का घर जलकर राख हो गया. वहीं धुआं अधिक होने के कारण घर मे सोया मो रिजवान का दो वर्षीय मासूम पुत्र हंजला आग के चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गयी. जबकि रिजवान का दुकान में रखे किराना का सभी सामान व सभी के घर में रखे अनाज, वर्तन, कपड़ा, चौकी, पलंग आदि सामान जलकर राख हो गये. सूचना मिलने पर एसडीओ इश्तेयाक अली अंसारी, सीओ रामकुमार पासवान घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा पीड़ित परिवार के बीच त्रिपाल, 18 हजार 700 रुपया का चेक दिया. वहीं रेडक्रॉस पुपरी शाखा द्वारा पीड़ित परिवार को खाद्य सामग्री तथा प्रमुख मनोज कुमार ने सभी पीड़ित परिवार को एक-एक हजार रुपये नगद दिया.