करंट से बच्चे की मौत

बिजली के करेंट लगने से वार्ड नंबर 18 निवासी दिनेश महतो के 13 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 10:26 PM

शिवहर . शहर के रजिस्ट्री ऑफिस के पिछे मंगलवार को बिजली के करेंट लगने से वार्ड नंबर 18 निवासी दिनेश महतो के 13 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई.घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों द्वारा बच्चे को सदर अस्पताल ले जाया गया.जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.वही मृतक के पिता दिनेश महतो ने बताया कि दो पुत्र और एक पुत्री है.जिसमें सबसे छोटा पुत्र राजीव अपने घर से करीब डेढ़ बजे खेलने के लिए निकला था.और रजिस्ट्री ऑफिस के पिछे बिजली के टूटे हुए तार के सम्पर्क में आने से उसकी मृत्यु हो गई है.इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.वही थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि बिजली के करंट लगने से बच्चे की मृत्यु हो गई है.शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.कहा कि मृतक के परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version