सीतामढ़ी. नगर के शांतिनगर स्थित संयुक्त श्रम भवन के सभागार में बुधवार को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के मौके पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. श्रम अधीक्षक रमाकांत ने बाल श्रम उन्मूलन के लिए जिले में किए गए कार्यों की चर्चा की. उन्होंने बाल श्रम निषेध अधिनियम पर चर्चा करते हुए बताया कि बाल श्रम सामाजिक कलंक के साथ कानूनन अपराध है. इसको लेकर शपथ भी दिलायी गयी. श्रम अधीक्षक रमाकांत ने बताया कि 12 विमुक्त बाल श्रमिकों को पुनर्वासित करते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से 25 हजार रुपए उनके बैंक खाता में स्थानांतरित कर सावधि जमा करायी गयी है. मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी नंद किशोर साह, प्रथम संस्था के जिला समन्वयक सुधीर कुमार, वीरेंद्र कुमार, प्लान इंडिया के समन्वयक कमलेश कुमार, अदीथि संस्था के अर्पण कुमारी, कर्पूरी ठाकुर संस्थान के अजय, माला कुमारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुरेश कुमार, आदित्य कुमार, पंकज कुमार, शुशांत, वरुण कुमार, स्वेता कुमारी, रौशन कुमार, अनिल कुमार चौधरी, रूबी कुमारी, विष्णुधर शर्मा, प्रमोद कुमार, कार्यालय कर्मी संतोष कुमार, निशांत प्रेम, राज कुमार व राम सागर समेत अन्य मौजूद रहे.
विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर प्रथम संस्था के सहयोग से बाल श्रम मुक्त समाज के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. कई गणमान्य लोग ने हस्ताक्षर कर बाल श्रम मुक्त समाज के लिए सहभागी बने.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है