22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेजरगंज से 11 बाल मजदूरों को कराया गया मुक्त

सीतामढ़ी पुलिस की विशेष किशोर पुलिस इकाई के द्वारा एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन के सहयोग से वरीय पुलिस उपाधीक्षक सह नोडल पदाधिकारी विशेष किशोर पुलिस इकाई मो नजीब अनवर के निर्देशन में अनूठी पहल की जा रही है

सीतामढ़ी. एसपी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश के अनुपालन में बाल श्रम एवं बाल दुर्व्यापार पर रोक लगाने के लिए सीतामढ़ी पुलिस की विशेष किशोर पुलिस इकाई के द्वारा एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन के सहयोग से वरीय पुलिस उपाधीक्षक सह नोडल पदाधिकारी विशेष किशोर पुलिस इकाई मो नजीब अनवर के निर्देशन में अनूठी पहल की जा रही है. बाल श्रम के खिलाफ अभियान के तहत मेजरगंज थाना क्षेत्र के दुकानों में नाबालिग बच्चों से बाल श्रम करवाए जाने की सूचना पर थाना, एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन एवं चाइल्ड हेल्पलाइन की संयुक्त टीम के सहयोग से मेजरगंज थाना क्षेत्र में बाल श्रम के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. जिसमें 11 बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाया गया. — मुक्त बच्चे शिक्षा से जुड़कर होंगे पुनर्वासित एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन के वरिष्ठ सहायक प्रोजेक्ट अधिकारी मुकुंद कुमार चौधरी ने बताया कि लगातार गुप्त सूचना मिली रही थी कि थाना क्षेत्र के अलग-अलग मोटर गैरेज, वस्त्रालय एवं अन्य दुकान में बच्चों से बाल श्रम करवाया जा रहा है. जिसके उपरांत त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम में शामिल पुअनि शिवचंद्र यादव, एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन के एपीओ शिवशंकर ठाकुर, चाइल्ड हेल्पलाइन की प्रतिनिधि सपना कुमारी, रेखा देवी के सहयोग से बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाया गया है. साथ ही बच्चों से बाल श्रम करवाने वाले मोटर गैरेज, वस्त्रालय एवं दुकानों के कुल 11 नियोजकों पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस कार्रवाई में जब टीम के द्वारा जांच की गयी तो पता चला कि बच्चों से एक दिन में अधिक समय तक न्यूनतम मजदूरी से भी कम दैनिक मजदूरी पर बाल श्रम करवाया जाता था. मुक्त करवाए गए बच्चों को शिक्षा से जोड़कर उनका पुनर्वास करवाया जायेगा. — जघन्य अपराध है बाल मजदूरी करवाना बाल मजदूरी करवाना एक जघन्य अपराध है. बचपन बचाओ अभियान के तहत विशेष किशोर पुलिस इकाई के द्वारा लगातार बाल श्रम के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस माह 23 बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाया गया है. लगातार हमलोगों का प्रयास जारी है, ताकि सभी बच्चों के बचपन को सुरक्षित कर शिक्षा से जोड़ा जा सकें. मनोज कुमार तिवारी, एसपी सीतामढ़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें